Computer Ka Full Form In Hindi” कंप्यूटर क्या है ? इसका फूल फॉर्म और हिंदी नाम

What is the Full Form of Computer | Computer Complete Information

0

Contents

Computer Ka Full Form In Hindi

हेलो दोस्तों” Computer Ka Full Form In Hindi” कंप्यूटर क्या है ? इसका फूल फॉर्म और हिंदी नाम,  हम सभी जानते है की कंप्यूटर क्या है और इसका क्या कार्य है, शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो कंप्यूटर से अपरचित हो. हम सभी के दैनिक जीवन में कंप्यूटर बहुत काम आने वाली एक मशीन है. आज हम इस लेख में यही जानेगे की कंप्यूटर क्या है? और इसकी फूल फॉर्म (What is the Full Form of Computer) क्या होती है, 

अगर आप सभी कंप्यूटर से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने यहाँ तक आए हो तो आप सभी का wifistudypdf.com के द्वारा स्वागत है, आज के इस लेख में हम कंप्यूटर से सबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आप सभी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे अगर आप सभी को कंप्यूटर से सबंधित जो जानकारी इस लेख में मिलने वाली है वो पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

Computer Ka Full Form In Hindi

आप सभी कही भी देख लो जैसे की Hospital, College, School, Police Station, Railway Station, सभी जगह कंप्यूटर पाए जाते है वो इसलिए क्युकी सभी कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होने लग गए है अब आप खुद देख लो की कंप्यूटर हमारे जीवन में कितना जरूरी होता जा रहा है, आज के युग में हर एक व्यक्ति को कंप्यूटर के बारे में नॉलेज होनी बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गयी है. 

आज कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी रहना हर जगह जरूरी हो गया है। कंप्यूटर हमारे चारों ओर हैं, और वे हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए यहाँ पढ़े कंप्यूटर से संबंधित सभी जानकारी।

Computer PDF in Hindi and English Free Download

What is Computer ?

कम्प्यूटर गणितीय और अगणितीय क्रियाओं को करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है । यह आँकड़ों को इनपुट के तौर पर लेता है उन्हें प्रोसेस करता है और आउटपुट के तौर पर अर्थपूर्ण नतीजे प्रदान करता है । हम अपरिपक्व तथ्यों को आँकड़े के रूप में इकट्ठे करते हैं और ये आँकड़े कम्प्यूटर में डाले जाते हैं । कम्प्यूटर इन आँकड़ों को प्रोसेस करके हमें सूचनायें प्रदान करता है ।

अक्सर लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है परन्तु ऐसा है नहीं । यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और गलती नहीं करता है । इसकी क्षमता सीमित है । यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट से बना है जिसका अर्थ गणना करना है । हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं । इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस करने तथा इकट्टा करने के लिए होता है ।

Computer अपना कार्य अकेला नही कर सकता है. Computer किसी कार्य को करने के लिए कई तरह के उपकरणों तथा प्रोग्राम की सहायता लेता है । Computer के ये उपकरण और प्रोग्राम क्रमश: ‘Hardware तथा Software ‘ के नाम से जाने जाते है ।

कम्प्यूटर एक यंत्र है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस करता है । कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है । इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है ।

कम्प्यूटर की विशेषताएँ :

  • यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात समय की बचत होती है ।
  • यह त्रुटिरहित कार्य करता है ।
  • यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है ।
  • यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है ।

कम्प्यूटर के उपयोग :

  • शिक्षा के क्षेत्र में
  • वैज्ञानिक अनुसंधान में
  • रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में
  • बैंक में
  • रक्षा में
  • व्यापार में
  • संचार में
  • मनोरंजन में

कम्प्यूटर के कार्य

  • डेटा संकलन (Data Collection)
  • डेटा संचयन (Data Storage)
  • डेटा संसाधन (Data Processing)
  • डेटा निर्गमन (Data Output)

What are computer languages? (कम्प्यूटर की भाषायें क्या है ?)

मनुष्य को एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए भाषा की आवश्यकता होती है । भाषा संचार का एक साधन है । ठीक उसी तरह, कम्प्यूटर से बातचीत करने के लिए हमें कम्प्यूटर की भाषाओं की जानकारी होनी चाहिए । कम्प्यूटर भाषायें अनेक प्रकार की होती है जिनके अपने ही संकेत, कैरेक्ट और प्रयोग करने के नियम होते हैं जो की इंसान को कम्प्यूटर से बातचीत करने में सहायता करते हैं ।

तार्किक रूप से सम्बन्धित निर्देशों का समूह जिसे क्रमानुसार व्यवस्थित किया होता है ताकि वह कम्प्यूटर को समस्या सुलझाने में मार्गदर्शन करे, प्रोग्राम कहलाता है । वे भाषायें जिनमें प्रोग्राम लिखे जाते हैं, प्रोग्रामिंग कहलाती हैं । सही नतीजे पाने के लिए इसे सही ढंग से प्रोग्राम किया जाना आवश्यक है ।

मशीनी भाषा (Machine Language) :- मशीनी भाषा ( Machine language ) वह भाषा होती है जिसमें केवल 0 और 1 दो अंको का प्रयोग होता है यह कंप्‍यूटर की आधारभूूत भाषा होती है जिसे कंप्‍यूटर सीधे सीधे समझ लेता है, मशीनी भाषा बायनरी कोड में लिखी जाती है जिसके केवल दो अंक होते हैं 0 और 1 चूंकि कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 को ही समझता है और कंप्‍यूटर का सर्किट यानी परिपथ इन बायनरी कोड को पहचान लेता है और इसे विधुत संकेतो ( Electrical signals ) मे परिवर्तित कर लेता है इसमें 0 का मतलब low या Off है और 1 का मतलब High या On ।

असेम्बली भाषा (Assembly Language) :– असेम्बली भाषा (Assembly Language) एक ऐसी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा हैं जिसमे अंकीय संकेतो के स्थान पर अक्षर अथवा चिन्हो का प्रयोग किया जाता है, इस कारण असेम्बली भाषा symbol language भी कहलाती है । असेम्बली भाषा (Assembly Language) एक निम्न स्तरीय भाषा (Low Level Language) है, असेंबली लैंग्वेज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सेंकेंड जेनरेशन है ।

 

उच्च-स्तरीय भाषा (High Level Language) :- उच्च स्तरीय भाषा (High level language) कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली वह भाषा है जिसमे अंग्रेजी अक्षरो, संख्याओ एवं चिन्हो का प्रयोग करके प्रोग्राम लिखा जाता है उच्च स्तरीय भाषा (High level language) किसी भी प्रकार के प्रोससर पर कार्य कर सकती है इसे आसानी से समझा जा सकता है यह सामान्य अंग्रेजी जैसी लगती है। इसे कम्पाइलर द्वारा अनुवाद करके मशीनी भाषा में बदला जाता है । इसके उदाहरण है, C++,JAVA,HTML,PASCAL, Ruby आदि.

Download Top 13 Important PDF Free

  1. General Hindi Important Question Answers PDF For Sarkari Exam
  2. History of India in Hindi PDF Download” इतिहास के महत्वपूर्ण नोट्स और प्रश्न उत्तर
  3. RRB Group D Previous Year Question Paper PDF with Solution
  4. General Hindi Book PDF- अरिहंत सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण बुक
  5. General Studies Rakesh Yadav PDF Download
  6. Reasoning Class Notes in Hindi PDF” By Rakesh Yadav
  7. Reasoning Question PDF Download With Answer
  8. Math Formulas PDF Download 1000+ Best Math Formulas Class 6 to 12
  9. All Mensuration Formula in Hindi PDF
  10. Biology 1100+One Liner Question Answer PDF In Hindi
  11. भारत भूगोल के 15000+ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर की पीडीऍफ़
  12. तर्कशक्ति के सभी शानदार नोट्स की पीडीऍफ़ 5000+ महत्वपूर्ण प्रश्नो के साथ सम्पूर्ण रीजनिंग
  13. Lucent GK PDF Book 2023 {Download} in Hindi and English

अगर आप सभी को यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और अब हम इस लेख को यही समाप्त करने जा रहे है अगर किसी तरह की परेशानी या कंप्यूटर से सबंधित कोई और जानकारी लेनी होतो हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में मेल करके बता सकते है. 

[Note]

 

हम इस पीडीएफ के मालिक नहीं हैं, इसे न तो बनाया गया है और न ही स्कैन किया गया है। हम केवल वही सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं जो पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमसे संपर्क करें। प्रकाशक के अनुरोध/आपत्ति पर इस पीडीएफ को वापस लिया जा सकता है.

wifistudypdf.com भारत का नंबर 1 शिक्षा केंद्र है, और यहाँ सभी प्रकार की अध्ययन सामग्री प्रदान की जाती है, सभी उम्मीदवार इस वेबसाइट के माध्यम से अपनी परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं और अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए मजबूत बना सकते हैं, इस वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट दैनिक हैं। यह दिया जाता है कि यदि आप सभी सरकारी परीक्षा से संबंधित जानकारी और सभी विषयवार पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इस साइट पर जा सकते हैं, यहां डेली जीके और करंट अफेयर्स भी आप सभी तक पहुंचाए जाते हैं।

Other Links: