(UPSC) की तैयारी कैसे की जाती है, और क्या है इसके महत्वपूर्ण टॉपिक्स
(UPSC) की तैयारी कैसे की जाती है,
हेलो फ्रैंड्स आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर है, जिसकी आपको कई सालो से तलाश थी, आज की यह जानकारी, (UPSC) की तैयारी कैसे की जाती है, और क्या है इसके महत्वपूर्ण टॉपिक्स, इससे सबंधित लेकर आये है, तो अब आप टेंशन फ्री हो जाओ क्योकि आज की यह (UPSC) की तैयारी कैसे की जाती है, और क्या है इसके महत्वपूर्ण टॉपिक्स, की जानकारी आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली है, बस आप इस जानकारी के अंत तक हमसे जुड़े रहिए और (UPSC) की पूरी जानकारी प्राप्त कर लीजिए,
दोस्तों जैसा की सबको पता है की सभी अभ्यार्थियों का एक ना एक सपना होता है, की वह किसी अच्छी पोस्ट में अपना करियर बनाये और अपने सपनो को पूरा करे इसी कारण से कई उम्मीदवार अपने सपनो को पूरा करने के लिए जी जान लगा देते है, और कई ऐसे भी उम्मीदवार है जो कॉम्पिटिशन के एग्जाम में अप्लाय तो कर देते है, पर उनके पास उस एग्जाम से सबंधित पूरी जानकारी नहीं होती है, और वो अपने एग्जाम में सफल नहीं हो पाते है, इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने यह (UPSC) की तैयारी कैसे की जाती है, और क्या है इसके महत्वपूर्ण टॉपिक्स, की जानकारी आपके साथ साझा की है,
अगर आपको (UPSC से सबंधित पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस लेख के अंत तक जुड़े रहो> आपको बता दे की जानकारी के साथ- साथ ही हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स भी बताने जा रहे है, अगर आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ लिया तो आपको (UPSC की परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी, तो शुरू करते है आज की इस (UPSC) की तैयारी कैसे की जाती है, और क्या है इसके महत्वपूर्ण टॉपिक्स, के बारे में महत्वपूर्ण JAANKARIYA,
क्या है (UPSC) संघ लोक सेवा,
संघ लोग सेवा भारत के (UPSC) केंद्र की एक एजेंसी है और यह कई परीक्षाओ का आयोजन कराती है, आइए जानते है उन परीक्षाओ के बारे में IRPS, CDS, (CSE), NDA, SCRA, IFS, IRPS, और भी अन्य परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है, सिविल सेवा परीक्षा को (IAS) परीक्षा के माध्यम से जाना जाता है और इस परीक्षा में 24 सेवाए शामिल होती है।
क्या है (UPSC) परक्षा के चरण,
(UPSC) सिविल परीक्षा में 3 चरण होते है, इसका तो आप सभी को पता ही है, अगर नहीं है तो जान लेते है, पहला चरण Interview, Mains, Prelims, यह तीन चरण होते है (UPSC) सिकिल सेवा परीक्षा में, जिसमे से पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा होता है, इसलिए हमे ये पता होना बेहद जरूरी है की इस परीक्षा की तैयारी कैसे की जाती है, अब इसके बारे में भी जान लेते है।
अब बात करते है (UPSC) परीक्षा की तैयारी कैसे की जाती है,
दोस्तों आज आप सभी को महत्वपूर्ण टॉपिक्स दिए जा रहे है, जिनसे आप (UPSC) की तैयारी और भी अच्छे से कर सकते हो, आप सभी उन टॉपिक्स को फॉलो करोगे तो आप तैयारी और भी अच्छी हो जायेगी।
(1) (UPSC) की तैयारी के लिए अपने आप को तैयार करना,
(UPSC) की पोस्ट पाने के लिए पहले आपको अपना मन एक जगह रखना होगा और इस परीक्षा से पहले अपने आपको तैयार करना होगा, और इस परीक्षा के लिए अधिक से अधिक समय देना होगा।
(2) अपना एक टाइम टेबल बनाएं
(UPSC) अधिकारी बनने के लिए आपको उसी तरह से पढ़ना होगा जिस तरह से आपको सब कुछ याद रहे, और डेली के चल रहे जीके प्रश्न उत्तर से अपडेट रहना पड़ेगा आप करंट अफैर से भी अपडेट रह सकते हो, और आपको अपने टाइम की सारणी बनानी होंगी और उस सारणी की मद्द्त से ही आपको सब कुछ करना होगा उस सारणी में आपको कम से कम टाइम वेस्ट करना है और पढ़ाई को टाइम ज्यादा देना होगा, और फिर उस सारणी की मद्द्त से अपनी परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी होगी।
(3), (UPSC) सिलेबस को समझना
किसी भी परीक्षा का सब्जेक्ट एक उसका अंग होता है, इसलिए किसी पुस्तक को पढ़ने से पहले उसके बारे में जान ना बेहद जरूरी है, (UPSC) परीक्षा के लिए आपको सबसे पहले उस पाठ्यक्रम को समझना और उसका पालन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, अगर आप उस पाठ्यक्रम के बारे समज जाते है तो आपको आगे और भी जानकारी समझने में बहुत मद्द्त मिलती है।
(4), (IAS) के लिए करंट अफेयर का अध्ययन करे,
आप सभी को बता दे की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आपको डेली समाचार पत्र और करंट अफेयर से अपडेट रहना चाहिए, वो इसलीए की सिविल सेवा में पूछे गए प्रश्न इन से मिलते झूलते ही आते है अगर आपने समाचार पत्र या करंट अफेयर का अध्ययन नहीं किया है तो आप इस सेवा में पास होने की उम्मीद छोड़ देना क्योकि डेली के अपडेट में वो ही प्रश्न पूछे जाते है जो इस परीक्षा में आते है।
(5), (UPSC) में विषय का चयन करना और उसके बारे में ज्ञान,
दोस्तों अब बात करते है फाइनल टेली के बारे में (UPSC) की फाइनल टेली में (500) अंको के से भी अधिक वैकल्पिक विषय होता है, और आपको अपने ज्ञान के अनुसार इसमें से एक वैकल्पिक विषय चुनना होता है, और आपको बता दे की आपने किसी भी वैकल्पिक का चयन किया है तो आपको उसके बारे में पक्ष और विपक्ष के बारे सचेत रहना होता है, जैसे की उस विषय से सबंधित पूरी जानकारी और पूरा ज्ञान या फिर उससे सबंधित कोचिंग की जानकारी या उससे अधिक भी ज्ञान होना बेहद जरूरी होता है।
इसके ऊपर भी थोड़ा ध्यान दे ये आपके करियर में बहुत मद्द्त करेगा
दोस्तों (NCERT) के बारे में तो सब को पता ही है, अब इसका महत्व के बारे में भी बात कर लेते है, कक्षा (6 से लेकर 12 तक की (NCERT) की बुक आपके लिए (IAS) परीक्षा में बहुत मद्द्त करती है तो आप समज ही गए होंगे की आपको (NCERT) की बुक पर भी ध्यान देना चाहिए।
(7), (UPSC) के NOTES)
अगर कोई भी उम्मीदवार (UPSC) की तैयारी कर रहा है तो उसको नोट्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योकि बनाए गए नोट्स आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होते है, अगर आप अलग – अलग विषयो के नोट्स तैयार करते है तो वो आपकी परीक्षाओ में बहुत मद्द्त करेंगे, आप उस नोट्स में डेली करंट अफेयर भी शामिल करते है तो आपका ज्ञान और ज्यादा भडेगा।
(8) उत्तर और अभ्यास
अगर आप (IAS) की तैयारी कर रहे हो तो आपको पेपर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना होआ है, क्योकि उस पेपर को कम समय में पूरा करना और सही उत्तर देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होते है, अगर आपको पेपर समय से पहले खत्म करना है, तो आपको पहले से ही एक अच्छी तैयारी करनी होती है, अच्छी तैयारी के लिए आपको उन प्रश्नो पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जो (IAS) परीक्षा में पूछे जाते है या फिर पूछे जा चुके है, क्युकी कई बार पिछले प्रश्न पूछ लिए जाते है वो इसलिए क्युकी हर उम्मीदवार ये सोचता है, की ये प्रश्न तो पिछली बार पूछ लिया गया है तो इस पर क्या ध्यान और वो उस पृश्न पर ध्यान नहीं देते है और कई बार ऐसा होता है की जो प्रश्न उम्मीदवार याद नहीं करते है वही पृश्न परीक्षा में आजाते है, और उम्मीदवार को उसका सही उत्तर पता नहीं होता है।
(9) (UPSC) में पूछे गए पिछले साल के प्रश्नो को हल करना
दोस्तों आपको उन प्रश्नो पर ध्यान देना चाहिए जो (UPSC) में पिछली बार पूछे जा चुके है, वो इसलिए क्युकी अगर आप उन प्रश्नो पर ध्यान देते है तो आपको वह प्रश्न याद होंगे और आप आसानी से अपनी परीक्षा दे पाओगे, अगर आप उन प्रश्नो का रिवीजन करते हो तो आपको (IAS) परीक्षा में बहुत ही ज्यादा मद्द्त मिलेगी।
(10), क्या है मत्वपूर्ण सरकारी साधन
अब बात करते है आपके अंतिम उदेश्य की अगर आप (IAS) की तैयारी कर रहे हो आपको पता होना चाहिए की आपका पहला काम ये होता है की आप सरकार के लिए काम करोगे चाहे कुछ भी हो, कई स्वाभाविक सरकार रूप भी ऐसे है, ऐसी है, जिससे अगर आपने तैयारी की है तो आप भरोसा कर सकते हो, आपको बता दे की (PIB, और PRS) ये वेबसाइट है, आप इनके द्वारा या फिर टीवी या पर दिखाए जाने वाले राष्ट्रिय नाटकों के द्वारा भी तैयारी कर सकते हो,
मेरे प्यारे मित्रो आज की जानकारी को हम ही समाप्त करने जा रहे है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूले और उनको भी मौका दे की वो इस मत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ सके, दोस्तों अगर आपको इस जानकारी से सबंधित किसी भी प्रकार की समश्या आती है या कुछ कुछ और जानना है तो आप में कमेंट करके बता सकते हो, जैसे हमे आपका कमेंट मिलेगा हम आपकी मद्द्त करने करने में जुट जायेगे,
दोस्तों इस जानकारी से सबंधित अपना सुझाव जरूर दे अगर आप अपना सुझाव दोंगे तो हमारा हौसला भडेगा और हम आपके लिए और भी महत्वपूर्ण पीडीऍफ़, जानकारिया लेकर आएंगे हमे बस आपके सझाव का इन्तजार रहेगा,
जैसा की आप सभी को पता है wifistudypdf.com एक ऑनलाइन मंच है यहाँ पर आपको हर तरह का स्टडी मेटेरियल प्रोवाइड कराया जाता है, बस इसलिए की आपको आने वाले एग्जाम में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आये और आप अपने एग्जाम में सफलता प्राप्त कर पाओ दोस्तों आपको बता दे की हमारी पूरी टीम आपके उज्वल भविष्य के लिए दिन रात कार्य करती है, धन्यवाद
Paycor Login | Employee Login
solara executor
galaxy swapper v2
rufus download
Paycor Login