IPS Full Form in Hindi| IPS की फुल फॉर्म आईपीएस के लिए योग्यता और सैलरी

IPS Full Form in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का wifistudypdf. पर जैसा की आप सभी जानते है की दुनिया भर में बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना पुलिस लाइन में जाने का होता है बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते है जिनका सपना बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का होता है उनमे देश की सेवा करने का एक जूनून होता है इसके लिए बहुत कड़ी मेहनत करने की जरुरत पड़ती है कई परीक्षाओ का सामना भी करना पड़ता है बहुत सारे फिजिकल टेस्ट भी देने पड़ते है इन सबके बाद एक आईपीएस पुलिस अफसर की पोस्ट तक पहुंचते है. 

आज इस पोस्ट में हम आप सभी से आईपीएस की फुल फॉर्म के बारे में बात करने जा रहे है एक आईपीएस अधिकारी क्या होता है और आईपीएस अफसर बनने के लिए क्या क्या योग्यताये होनी चाहिए और क्या उम्र सीमा होनी चाहिए ? आज की इस पोस्ट में हम आप सभी आईपीएस अफसर के बारे में सम्पूर्ण प्राप्त करवाने जा रहे है तो हमारे साथ इस पोस्ट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख के अंत तक जुड़े रहे.

IPS Full Form in Hindi| IPS की फुल फॉर्म आईपीएस के लिए योग्यता और सैलरी

IPS की फुल फॉर्म आईपीएस के लिए योग्यता और सैलरी




यह भी देखे. 

IPS KI FULL FORM 

IPS का पूरा नाम भारतीय पुलिस सेवा है या फिर दूसरे शब्दों में कहे तो आईपीएस को हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा के नाम से जाना जाता है IPS की कार्यप्रणाली कानून व्यवस्था और अपराध को नियंत्रित करने के साथ साथ क़ानूनी व्यवस्था के लिए सिफारिशें देने के लिए इसकी स्थापना की गयी है भारतीय पुलिस सेवा उन 3 अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है जो भारत सरकार की पुलिस सेवा शाखा बनाती है 

IPS की स्थापना 

यह एक अत्यधिक प्रतिष्ठित और उच्च श्रेणी की सेवा है इसकी स्थापना 1948 में भारत को ब्रिटिश शासन से अपनी स्वतन्त्रता प्राप्त करने के एक साल बाद भारतीय पुलिस सेवा की स्थापना की गयी थी 

Top post in IPS ( आईपीएस में शीर्ष पद )

  • DGP (पुलिस महानिदेशक ) IPS में शीर्ष पद है 
  • किसी भी राज्य या फिर केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस में यह तीन स्टार रैंक और उच्चतम पुलिस अधिकारी रैंक है एक आईपीएस अधिकारी CBI, IB, और RAW के निदेशक जैसे केंद्र सरकार के पदों के लिए पात्र है 
  • इसके साथ ही एक आईपीएस अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के रूप में भी कार्य करता है 

एक आईपीएस अधिकारी की भूमिकाये और ज़िम्मेदारिया 

  • अपराध की रोकथाम जाँच और पता लगाना .
  • बुद्धि का संग्रह 
  • आतंकवाद का मुकाबला 
  • सीमा पुलिसिंग 
  • रेलवे पुलिसिंग 
  • मादक पदार्थो की तस्करी से निपटना 
  • आर्थिक अपराध 
  • सार्वजानिक जीवन में भरस्टाचार 
  • आपदा प्रबंधन 
  • जैव विविधता और पर्यावरण कानूनों का संरक्षण 
  • एक आईपीएस अधिकारी की भर्ती

एक आईपीएस अधिकारी के लिए भर्ती Union public service commision के द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाओ के माध्यम से होती है आवेदन पत्र भरते समय एक उम्मीदवार को आईएएस या आईपीएस के लिए अपनी वरीयता बताना बहुत जरुरी होता है क्योकि दोनों पर एक ही फॉर्म लागु होता है 

आईपीएस के लिए प्रशिक्षण 

आईपीएस के लिए चयनित उम्मीदवार तीन महीने के लिए संयुक्त प्रशिक्षण से गुजरते है . Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration इस सामान्य प्रशिक्षण को आधारभूत स्तर पर संचालित करती है।

बाद में आईपीएस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए जाना होगा। उन्हें कानून प्रवर्तन और शारीरिक फिटनेस में कठोर प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में भेजा जाता है। यह ट्रेनिंग करीब एक साल तक चलती है।

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए योग्यताये – 

  • आईपीएस अफसर बनने के लिए हर व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना जरुरी है 
  • व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए 
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विष्वविधालय से स्नातक पास करे हुए होना चाहिए 
  • इस परीक्षा की नियम पुस्तिका के भौतिक मनको को पूरा करना चाहिए 

आईपीएस अधिकारी का वेतन 

भारत में एक आईपीएस अधिकारी का महीने का वेतन सातवे वेतन ढांचे के तहत डीजीपी के लिए 56100 रूपए से लेकर 2.25,000 रूपए तक बिना टीए एचआरए के शामिल है एक आईपीएस अफसर का शुरुआती वेतन समान ही होता है परन्तु यह वरिष्टता और कार्यकाल के साथ बढ़ता जाता है 

आज का हमारा यह लेख यही समाप्त होता है मुझे उम्मीद है की आप सभी को आज की हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ लिखे और शेयर करना न भूले इसके साथ ही आपको अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से सम्बंधित अपने सुझाव देना चाहते हो तो हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है.

सभी सरकारी व अन्य परीक्षाओ के लिए निचे दिए सब्जेक्ट के अनुसार मुफ्त में पीडीऍफ़ डाउनलोड करे 




ncert-syllabus

GKMathsReasoningHistoryHindiEnglishComputerCompetitive Examgeographysciencebiologyenvironment-ecologyindian-constitution

 

More PDF

ऐसी ही और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए साइट को विज़िट करते रहे.

TAG; IPS की फुल फॉर्म आईपीएस के लिए योग्यता और सैलरी, IPS KI FULL FORM , IPS की स्थापना, Top post in IPS ( आईपीएस में शीर्ष पद, एक आईपीएस अधिकारी की भूमिकाये और ज़िम्मेदारिया, आईपीएस अधिकारी बनने के लिए योग्यताये, आईपीएस अधिकारी का वेतन, IPS Full Form in Hindi, आईपीएस की 1 साल की सैलरी कितनी होती है?, IPS कैसे बने full form से Salary तक पूरी जानकारी 2023, 

 

Leave a Comment