राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 में किस तरहा करे ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 

दोस्तों आज का हमारा जो लेख है वह है How to Apply Online in Rajasthan Berojgari Bhatta 2022, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 में किस तरहा करे ऑनलाइन आवेदन  जो की आपको हमारे द्वारा बहुत ही सरल भाषा में  उपलब्ध करवाने जा रहे है जिसका आप बहुत अच्छे से अध्यन कर आसानी से अपना बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरना सिख सकते है  तो आइये जानते है कैसे आप हमारे लेख का अच्छे से अध्यन करके How to Apply Online in Rajasthan Berojgari Bhatta 2022, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 में किस तरहा ऑनलाइन आवेदन करना सिख सकते है ।

How to Apply Online in Rajasthan Berojgari Bhatta 2022

तो दोस्तों आइये  सबसे पहले जानते है की  बेरोजगारी भत्ता होता क्या है बेरोजगारी भत्ता राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई एक स्कीम है जिस के अंतर्गत जो युवा अपनी पढाई पूरी करने के बाद भी नौकरी नहीं पाते उनके लिए हर महीने एक राशि प्रदान की जाती है जो सीधा उनके बैंक अकाउंट में आती है ताकि नौकरी के आभाव में भी वह अपना गुजारा कर सके राजस्थान सरकार के इस कदम से बहुत युवा बेरोजगार युवा  को आर्थिक रूप में  मदद मिल जाती है । इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा इस स्कीम का गठन किया है ताकि बेरोजगार युवा इसका लाभ उठा सके। 

चलिए अब जानते है बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कैसे करे –

राजस्थान सरकार ने युवाओ के लिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022  का आयोजन किया है ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके तो राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 में सभी बेरोजगार युवा वर्ग में बेरोजगार  युवको को 650 रुपये और  बेरोजगार युवतियो को 750 रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जायगी इस भत्ते को उन्ही युवाओ को दिया जाता है जिन्होंने पढाई पूरी कर ली परन्तु  उनको नौकरी नहीं मिली उनकी आर्थिक सहायता के  लिए ये योजना चलाई गई है ।

योजना का नाम बेरोजगारी भत्ता योजना
राज्य राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता  राशि 650 से लेकर 750 तक
लाभार्थी बेरोजगार युवा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन

पहले बेरोजगारी भत्ता सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएट युवाओ को ही दिया जाता था अब ये नियम बदल चूका है अब सभी  ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओ को इस भत्ते का लाभ दिया जा रहा है इस भत्ते को पाने के लिए आपको राजस्थान का निवासी होना बहुत जरुरी है । बेरोजगार युवा ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते है ।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए योगयता –

1- 10th 12th पास स्टूडेंट को मिलता है

2- इस भत्ते को पाने के  लिए  राजस्थान निवासी होना जरुरी है

3- इस योजना का लाभ उठाने के लिए  आयु 21 से 35 वर्ष के बिच होनी आवश्यक है

4- 12th के बाद किये जाने वाले सभी प्रकार के कोर्स करने वालो को भी मिलेगा जैसे B,ED Nursing etc.

5- इस भत्ते को पाने वाले युवा के पुरे परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाइये

6- इस भत्ते को पाने वाला युवा कोई भी जॉब में कार्यरत नहीं होना चाइये

राजस्थान बेरोजगार भत्ता पाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना जरुरी है

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

इस में आवेदन करने वाले के पास आधार कार्ड होना चाइये

इस में आवेदन करने वाले के पास वोटर Id कार्ड भी होना आवश्यक है

इस में आवेदन करने वाला राजस्थान का निवासी होना चाइये

इस में आवेदन करने वाले के पास भामाशा ID कार्ड भी होना आवश्यक है

इस में आवेदन करने वाले के पास मोबाइल नंबर और ईमेल ID होना भी आवश्यक है

इस में आवेदन करने वाले के पास SOS ID होना भी आवश्यक है

 

Note- यदि आपको बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरना नहीं आ रहा तो आप पास के E- मित्र में जा कर आवेदन कर सकते है खुद से गलत फॉर्म ना भरे नहीं तो बाद में आपको ही समस्या का सामना करना पड़ेगा

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान की ऑफिशियल  वेबसाइट पर https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx पर जाना होगा आप चाइये तो यहां क्लिक कर भी सीधा  जा  सकते है ।

Click

इस वेबसाइट पर पोछने के बाद आपको Unemployment Allowance ऑप्शन मिलेगा । इसके ड्राप डाउन मीनू में अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करे।

 

यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो पहले आपको खुद को इस पर रजिस्टर करना होगा  इसलिए आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा ।

 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 में किस तरहा करे ऑनलाइन आवेदन

भामाशा पर क्लिक करने कर बाद यदि आपके पास भामाशा कार्ड है तो  E कार्ड पर ID लिखे । यदि भामाशा कार्ड अभी नहीं आया तो भामाशाह रशीद पर लिखे Enroll  Number को यह लिखे । दोनों में से किस एक को लिखना है ।
उसे के बाद next पर क्लिक करे
अब आपके कार्ड में से जिसका फॉर्म भरना है उसका का नाम डालने
उसे के बाद भामाशाह कार्ड से जुड़े नंबर पर एक OTP आएगा वह नंबर यह डाले और Next पर क्लिक करे ।
इसके बाद आपको अपना नाम लिख कर इसके आगे आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है ये आपका यूजर नेम होगा जैसे Danraj00000 . और सही के बटन पर क्लिक करे फिर Next और Ok करे।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 में किस तरहा करे ऑनलाइन आवेदन

अब आपके भामाशाह कार्ड के नंबर पर SMS जायेगा ।
अब वापस SSO.Rajasthan.gov.in जाकर आपको अपने यूजरनेम और SMS  में दिए गए पॉसवर्ड से लॉगिन करना है। वेबसाइट में निचे फोटो भी होगी जिसमे दिए गए नंबर भी लिखना है ।  ।
अब आपको अपना पॉसवर्ड चेंज करना होगा 1- अब आपको SMS में दिए पॉसवर्ड को लिखना है 2- न्यू पॉसवर्ड में आपका पहला अक्सर बड़ा और नंबर के साथ स्पेशल कैरक्टर भी यूज करना है 3- जैसे Danraj@4321 Retype पॉसवर्ड में भी वही लिखे जो आपने वहा लिखा हो और चेंज पर Ok करे ।
अब आपको रजिस्टर करने के बाद अपने नए लॉगिन ID  और पॉसवर्ड के माद्यम से अपने अकाउंट में लॉगिन करे । और राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 का फॉर्म भरकर सब्मिट करे।
लॉगिन करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे ऊपर आपकी फोटो के दाए तरफ सफेद रंग के बटन पर Ok करे । अब प्रोफाइल अपडेट पर Ok  करे ।
यहां पर आपको सबसे पहले अपनी e-mail Id लिखनी है । और नेक्स्ट पर Ok करे । इससे आपकी E-mail पर एक OTP  आएगा । आपको अपनी E-mail id के Spam Folder में चेक करे।
OTP भरने के बाद अब दाये तरफ के Ok बटन पर क्लिक करे।
आप एक मोबाइल नंबर को सिर्फ एक ही प्रोफाइल में युस क़र सकते है यहां मोबाइल नंबर लिखे और Ok करे ।
अब आपको SMS में उपलभ्द OTP नंबर  को लिखे। और ढाये तरफ के Ok बटन पर क्लिक करे। इसके बाद Update पर Ok करे ।
अब आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 का आवेदन भरना है तो अब आप जहां Employment लिखा है वहा पर क्लिक करे
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा । यहां आपको job seekers पर क्लिक करना है ।
नेक्स्ट स्टेप में आपको New Registration पर क्लिक करे ।
अब यहां आपको अपनी पूरी जानकारी भरना है फोटो 20kb से कम में अपलोड करे । Area/NCO कोड क्या है । यह आपकी शैक्षिक योगयता है । जैसे- आप 12th पास है तो Secondary लिखकर सर्च करे इसके बाद Secondary 22vi पर Ok करे।
Area/NCO में यह सर्च करे = 10वी वाले Matriculation 12वी वाले Secondary Degree वाले Graduation M.A या PG वाले पोस्ट ग्रेजुएशन , Diploma वाले Diploma और अन्य लोग कुछ न लिखकर सर्च बटन पर Ok करे ।
सभी जानकारी सही सही भरकर Form Submit करे।
अब आपको Final Submit करना है ।
Final Submit करने के बाद आपको वापस sso.Rajasthan.gov.in पर आकर अपने Username और Password से लॉगिन करके Employment पर क्लिक करे।
यहां आप अब हिंदी पर क्लिक करे अब जॉब सिकर प्रोफाइल पर क्लिक करे और जानकारी भरे साथ में अपडेट भी करे अब यहां सारि जानकारी भरने के बाद प्रिंट करे ।
दोनों प्रिंट किये कागज के साथ अपने सभी दस्तावेज को कॉपी के साथ सलंगन करके अपने जिले के रोजगार कार्यालय में जाकर जमा करे । अपने साथ में सभी ओरिजनल कागज ले जाना न भूले ।
आपका फॉर्म अप्रूव होने के बाद आपको आपके अकाउंट में 600-700 रूपये मिलेंगे ।

तो भाइयो बहनो आज का ये लेख जो की राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 में किस तरहा करे ऑनलाइन आवेदन  पर था  हमे आशा है की आपको ये लेख पढ़ कर अच्छा महसूस हुआ हो  हमने इसे लेख में अच्छी से अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है अब हम इस लेख को  यही समाप्त करते है । आप सभी ऐसे ही और भी इंट्रेस्टिंग  लेख  पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट wifistudypdf.com  को ऐसे ही विजिट करते रहे।

Leave a Comment