World Geography in Hindi | [भारत एवं विश्व भूगोल की शानदार बुक और प्रश्न उत्तर]

World Geography in Hindi | [भारत एवं विश्व भूगोल की शानदार बुक और प्रश्न उत्तर]

0

Contents

World Geography in Hindi | [भारत एवं विश्व भूगोल की शानदार बुक और प्रश्न उत्तर], के बारे में जानना चाहते है, आज की इस पीडीऍफ़ के अंदर हम आप सभी को World Geography in Hindi, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और इसके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताने जा रहे है, Geography Questions Answer In Hindi PDF, को डाउनलोड करने के लिए लेख के अंत तक हमसे जुड़े रहे, 

Indian Geography In Hindi Notes PDF यह पीडीऍफ़ आप सभी की आने वाली परीक्षाओ के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, और इस लेख के अंदर आप सभी को सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भी मिलने वाले अगर अभी तक आप सभी ने इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड नहीं किया है तो जल्दी से हमारी इस वेबसाइट पर आकर इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करे, आप सभी को बता दे की 10+ लाख उम्मीदवारों ने इस Geography In Hindi Notes PDF Download, का लाभ उठाया है, 

World Geography in Hindi

अगर आप भी इस World Geography PDF, का लाभ उठाना चाहते है तो जल्दी से डाउनलोड बटन पर जाकर Geography PDF, डाउनलोड करे और अपनी आने वाली सभी तरह की परीक्षाओ की अच्छे से तैयारी करे,

दोस्तों आप सभी को बता दे की हम आप सभी के लिए Railway, State PCS, SSC, MPPSC, RPPSC, UPSC, Bank, Defence and Army Exams और भी ऐसे बहुत से एग्जाम है जिसके लिए यह पीडीऍफ़ अति महत्वपूर्ण हो सकती है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमारी यह (website) आपके लिए सभी सब्जेक्टो वाइस पीडीऍफ़ जैसे की Indian Polity, Handwritten Notes, History, General Science, Class Notes, World  GK & Current Affairs, Environment, Reasoning, Maths, General Knowledge, Biology, History, GK, One Liner Questions और इन सभी के साथ साथ ही Test Series, Practice Book, Practice Set , Previous Year Exam Questions, Online Quiz, Most Important Question Answers, सभी प्रकार की पीडीऍफ़ उपलब्ध कराते है,

भूगोल का क्या अर्थ है?

भूगोल नाम का श्रेय सबसे पहले यूनान वासियो को जाता है क्योंकि इन्होने ही प्रकर्ति के सभी पहलुओं की व्याख्यता की थी आरम्भ में भूगोल विषय के अंतर्गत पृथ्वी के धरातल, स्थानोँ, क्षेत्रों एवं सांस्कृतिक तत्वों का अध्ययन ही किया जाता था। परन्तु बाद में पता चला की भूगोल में पृथ्वी केवल धरातल तक ही सिमित नहीं है अपितु इसमें इसके भीतरी बहग और आंतरिक भागो का भी अध्यन किया जाता है।

Download

World Geography Questions Answer in Hindi PDF

1. बैलाडिला किसके लिए प्रसिद्ध है ?

 

  • (A) लौह-अयस्क
  • (B) कोयला
  • (C) ताँबा
  • (D) बॉक्साइट
  • A

2. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है ?

  • (A) गोदावरी
  • (B) कृष्णा
  • (C) माही
  • (D) महानदी
  • C

3. काली मिट्टी किस फसल की खेती लिए सर्वाधिक उपयोगी होता है ?

  • (A) गेंहूं
  • (B) जूट
  • (C) चावल
  • (D) कपास
  • D

4. निम्नलिखित में कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है ?

  • (A) काली मिट्टी
  • (B) जलोढ़ मिट्टी
  • (C) लाल मिट्टी
  • (D) मखरली मिट्टी
  • A

5. किस मिट्टी में लोहे और एलुमिनियम की ग्रन्थियाँ पायी जाती है ?

  • (A) काली
  • (B) लैटेराइट
  • (C) लाल
  • (D) जलोढ़
  • B

6. तमिलनाडु के दो-तिहाई क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) काली मिट्टी
  • (B) लाल मिट्टी
  • (C) जलोढ़ मिट्टी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • B

7. निम्नलिखित में से एक खरीफ फसल है ?

  • (A) जौ
  • (B) गेहूँ
  • (C) चावल
  • (D) चना
  • C

8. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है ?

  • (A) गन्ना
  • (B) गेहूँ
  • (C) जूट
  • (D) कपास
  • B

9. सिंहभूम किसके लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) कोयला
  • (B) एलुमिनियम
  • (C) तांबा
  • (D) लोहा
  • C

10. झरिया कोयला की खानें देश के किस राज्य में है ?

  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) उड़ीसा
  • (C) झारखण्ड
  • (D) पश्चिम बंगाल
  • C
  • World Geography in Hindi

World Geography One Liner Questions Answer PDF

No.-1. भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे ‘वन महोत्सव’ के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता कौन हैं?

Ans:के. एम. मुंशी

No.-2. निम्नलिखित में से किस राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के सबसे कम भाग वनों का विस्तार पाया जाता है?

Ans:हरियाणा me

No.-3. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है?

Ans :पीपली घाट

No.-4. निम्नलिखित दर्रों में से कौन-सा सतलज घाटी में पड़ता है? [SSC]

Ans :शिपकी ला

No.-5. भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?

Ans :केरल

No.-6. भारत में गेहूँ की निम्नलिखित जातियों में से किसकी खेती की जा रही है?

Ans :डुरुम गेहूँ

No.-7. कपिल धारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

Ans :नर्मदा

No.-8. महात्मा गाँधी जल-विद्युत उत्पादक प्लाण्ट कहाँ स्थित है?

Ans :जोग प्रपात

No.-9. प्रसिद्ध लैगून झील चिल्का किस राज्य में स्थित है?

Ans :ओडिशा

No.-10. जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर तथा गाँधी सागर जलाशय किस नदी पर निर्मित हैं?

Ans :चम्बल

No.-11. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है?

Ans :क्षिप्रा

No.-12. जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है?

Ans :स्वर्णरेखा

No.-13. गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर निर्मित हैं?

Ans :चम्बल

No.-14. यूमिअम हाइडेल-प्रोजेक्ट बाँध किसके कुछ किलोमीटर उत्तर पर स्थित है?

Ans :शिलांग

No.-15. भारत के किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है?

Ans:दक्षिणी

No.-16. वह देश कौन-सा है जिसमें ड्रिप सिंचाई का प्रयोग अधिक कुशलता से किया जाता है?

Ans: Bharat

No.-17. चूखा जल-विद्युत् परियोजना जो कि भारत एवं भूटान की संयुक्त परियोजना है, किस नदी पर स्थित है?

Ans:वांग्चू नदी

No.-18. भारत की पहली लहर ऊर्जा परियोजना निम्न में से किस स्थान पर स्थापित की गई है?

Ans:बिझिनजाम

No.-19. निम्नलिखित में से किस राज्य में मुख्यतः कुकी जनजाति मुख्यतः निवास करती है?

Ans:मणिपुर

No.-20. निम्नलिखित में से तत्त्वतः कौन-सी एक हिमालयी वनस्पति की जाति नहीं है?

Ans :महोगनी

Faq’s

Q1. भूगोल का शाब्दिक अर्थ क्या है?

Ans. Geography (भूगोल) दो यूनानी शब्दों से मिलकर बना है Geo का अर्थ है पृथ्वी और Graphaia का अर्थ लिखना या वर्णन करना होता है। 

Q2. भूगोल कितने प्रकार की होती हैं?

Ans. Geography (भूगोल) मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं : भौतिक भूगोल (Physical Geography), मानव भूगोल (Human Geography) और प्रादेशिक भूगोल (Regional Geography).

Q3. भूगोल की कितनी शाखाएं है?

Ans. Geography (भूगोल) की मुख्यतः दो शाखाये है भौतिक भूगोल (Physical Geography) और मानव भूगोल (Human Geography).

Q4. भूगोल के जन्मदाता किसे कहते है?

Ans. अरस्तु (Aristotle) ही भूगोल के जन्मदाता माने जाते हैं।

Q5. भूगोल की उत्पत्ति किस प्रकार हुई?

Wifistudypdf.com हर एक उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन मंच है यहाँ से आप किसी भी प्रकार का स्टडी मेटेरियल प्राप्त कर सकते हो वो भी सिंगल किलिक पर दोस्तों आप सभी को बता दे की आप यहाँ से किसी भी टाइम आकर आप अपने अनुशार स्टडी मेटेरियल प्राप्त कर सकते हो,