[Latest Version] Hindi Grammar PDF For All Classes [हिंदी ग्रामर बेसिक से एडवांस तक की सम्पूर्ण पीडीऍफ़ ]

[Latest Version] Hindi Grammar PDF For All Classes

0

Contents

Hindi Grammar PDF

Hindi Grammar PDF For All Classes, इस हिंदी ग्रामर नोट्स की पीडीऍफ़ के अंदर आप सभी को संज्ञा, विशेषण, अलंकार, लिंग, संधि, वचन, पर्यायवाची, जैसे सम्पूर्ण नोट्स मिलने वाले है इस [Latest Version] Hindi Grammar PDF For All Classes, के अंदर इन सभी टॉपिक्स को बड़े अच्छे से कवर किया गया है क्युकी सभी तरह की सरकारी परीक्षाओ में इन टॉपिक्स में से कई तरह के प्रश्न पूछे जाते है और इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आप सभी के लिए यह महत्वपूर्ण Hindi Grammar Notes लेकर आए है. सभी प्रतियोगी व अन्य परीक्षाए कुछ ही महीनो के बाद फिर से शुरू होने वाली है  तो अब  हम आप सबको हिंदी ग्रामर के सारे Questions का साझा कर के Hindi  Grammar PDF  का लिंक निचे दे रहे है ।

[Latest Version] Hindi Grammar PDF 

NCERT, की कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सम्पूर्ण पीडीऍफ़ का भंडार डाउनलोड करे सिंगल किलिक पर 

दोस्तों यह पीडीऍफ़ आप सभी के सरकारी एग्जाम U.P.P, U.P.S.I, U.P.T.G.T, P.G.T, U.P.T.E.T, C.T.E.T, H.T.E.T, R.T.E.T, U.D.A, L.D.A, R.O, A.T.O, B.ED, L.L.B, R.R.B में बहुत ही ज्यादा मदद करेगी इस पीडीऍफ़ के माध्यम से आप अपनी परीक्षाओ की अच्छे से तैयारी कर सकते हो, इस पोस्ट को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते रहे.
Hindi Grammar One-Liner Questions Answers, 

1. निम्न मे से अल्प प्राण वर्ण कौन से है ?
Answers, क, ग

2. इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?
Answers, प्राण

3. इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?
Answers, पूण्य

4. इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?
Answers, निसान- चिह्न

5. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?
Answers, सुसुप्ति

6. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?
Answers, स्रोत

7. ‘सिरतोड़’ में कौन सा समास है ?
Answers, कर्म- तत्पुरुष

8. ‘महात्मा’ में कौन सा समास है ?
Answers, कर्मधारय समास

9. इनमें से रस के कौन सा भेद है ?
Answers, करुण

10. स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन-से हैं ?
Answers, ड, ढ

11. निम्न में से ‘अल्पप्राण’ वर्ण कौन-से है ?
Answers, क, ग

12. हिन्दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन-से है ?
Answers, अं, अः

13. निम्न में बताइए कि किस शब्द में द्वित्व व्यंजन है ?
Answers, दिल्ली

14. निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ?
Answers,

15. कौन-सा अमानक वर्ण है ?
Answers,

16. हिन्दी में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?
Answers, 52

17. ‘क्ष’ ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?
Answers, संयुक्त वर्ण

18. अघोष वर्ण कौन-सा है ?
Answers,

19. अघोष वर्ण कौन-सा है ?
Answers,

20. अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?
Answers, अव

21. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?
Answers,

22. अघोष वर्ण कौन-सा है ?
Answers,

23. ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
Answers, कंठ

24. इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द ‘पतझड़’ का अर्थ है ?
Answers, वसंत

25. ‘गिरीश’ में कौन सा संधि है ?
Answers, दीर्घ संधि

इस पुस्तक में दिए गए टॉपिक्स को टॉपिक्स बड़े ध्यान दर्शाया गया 

                                                       #                                                  पाठ
1 रस
2 छंद
3 अलंकार
4 हिंदी मुहावरे एवं लौकिकतियाये
5 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
6 विपरीतार्थक शब्द
7 पर्यायवाची शब्द
8 शब्द विचार
9 पुनरुक्ति
10 संधि
11 समास
12 प्रत्यय
13 उपसर्ग
14 काल
15 कारक
16 वचन
17 लिंग
18 अव्यय
19 वाच्य
20 क्रिया विशेषण
21 क्रिया
22 विशेषण
23 सर्वनाम
24 संज्ञा
25 विराम चिन्ह

Best Gk PDF

[Latest Version] Hariyana GK Complete Notes In Hindi PDF

आज के शानदार टॉपिक्स 

  1. त्योहारों का महत्व
  2. मेले का वर्णन
  3. आदर्श विद्यार्थी
  4. यदि मैं प्रधानाध्यापक होता
  5. यात्रा करते समय जब मेरी जेब कट गई
  6. दहेज दानव
  7. राजस्थान और अकाल
  8. महंगाई : समस्या और समाधान
  9. बेरोजगारी: समस्या और समाधान
  10. आजादी के 50 वर्ष: क्या खोया क्या पाया

हिंदी ग्रामर क्या है और इसको कैसे समजे (What is Hindi Grammar and How to Understand it)

हिंदी भाषा को समझने के लिए उसे शुद रूप से समझना जायदा जरूरी होता है और इसके सही नियमो को भी समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप हिंदी भाषा को समझना चाहते हो तो सबसे पहले इसकी सही भाषा को बोलना सीखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है और इसके नियमो को संजना अतिआवश्यक है. आज के इस लेख आप सभी को यही समजाया गया है. 

 

Hindi Grammar PDF

General Hindi PDF > Download Hindi Grammar Book PDF > Download

 

यह पीडीऍफ़ भी सरकारी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है इन्हे भी देखे, (This PDF is also Important for Government Exams, See also)

Thank you very much for staying with all of us, if all of you have not visited this site yet, then quickly click on the button below to see and get the latest information related to government exams and free all subjects wise pdf take advantage of

Click here to visit

Thank you